नई दिल्ली, सितम्बर 30 -- हमारा देश भारत आजादी का अमृत पर्व मना चुका है। हम सब अभी अमृत - काल के दौर से गुजर रहे हैं। यह दौर हमारे लिए केवल हँसी - ख़ुशी मनाने का नही, बल्कि सब तरह से सम्पन्न होकर देश को दुनिया का सिरमौर बनाने का भी है । इसी बात को ध्यान में रखते हुए हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने सन 2047 तक भारत को पूर्ण विकसित राष्ट्र बनाने का महान लक्ष्य हम सबके सामने रखा है। सम्पूर्ण देश के समक्ष यह एक ऐसी उत्तम परिकल्पना है, जिसकी जितनी भी सराहना की जाए कम है । देश के प्रति उनके सर्वस्व समर्पण की भावना तो सर्वथा अनूठी ही है । माननीय मोदी जी के नेतृत्व में विकसित भारत की परिकल्पना के अनुरूप आज हमारा देश सभी दिशाओं में बड़ी तेजी से आगे बढ़ रहा है। यह स्वाभाविक ही है, लक्ष्य निर्धारित हो जाने पर उसकी प्राप्ति का प्रयास अवश्यंभाव...