देवरिया, फरवरी 4 -- देवरिया,निज संवाददाता। महुआडीह गांव निवासी कुछ लोगों ने एक व्यक्ति पर भाई के बेटी की सम्पत्ति हड़पने के नियत से फर्जी मुकदमा दर्ज कराकर बेटी को जेल भेजवाने का आरोप लगाया है। लोगों ने एएसपी को पत्रक सौंपकर निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की मांग की है। मामले में पुलिस न्यायालय के आदेश पर पीड़ित बेटी समेत पांच लोगों को जालसाजी का केस दर्ज की है और आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है। पुलिस के इस दबिश से परेशान होकर गांव के लोगों ने एएसपी से मुलाकात किया है। एएसपी को दिए गए पत्रक में गांव के लोगों ने बताया है कि कुशीनगर के रामपुर सोहरौना गांव की रहने वाली पूनम देवी पत्नी फेकू यादव का मायका महुआडीह थाना क्षेत्र के महुआडीह का टोला बरवां में है,उसकी मां किस्मती की शादी रविन्द्र यादव से हुई थी। उसके पिता जन्म से गूंगे थे, वे द...