मुजफ्फर नगर, अगस्त 26 -- संपत्ति हड़पने की नीयत से एक युवक को जान से मारने की धमकी मिली। पीड़ित युवक ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर धमकी देने वाले आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है। नगर के मोहल्ला मिठ्ठूलाल निवासी फैजान ने बताया कि कुछ लोग उनकी संपत्ति हडपने की नीयत से जान से मारने की फिराक में लगे हुए है, हत्या की साजिश रची जा रही है। दो दिन पूर्व भारतीय किसान यूनियन का एक कार्यकर्ता अपने साथियों के साथ घर पहुंचा और उसने परिवार के लोगों को जान से मारने की धमकी दी। कहां की अगर संपत्ति पर जाकर देखा भी तो तेरे में तेरे परिवार को गोली मार कर हत्या कर दी जाएगी। मिली धमकी के बाद से परिवार के लोगों में दहशत बनी है। पीड़ित ने तहसील पहुंचकर एसडीएम को शिकायती पत्र देते हुए धमकी देने वाले आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...