मेरठ, जून 17 -- माधवपुरम में बेटे-बहू ने मां के बाहर जाने पर अलमारी का ताला तोड़कर आधा किलो चांदी, सोना और नगदी उड़ा ली। बेटा-बहू दोनों फरार हैं। घर पहुंची मां ने अलमारी का ताला टूटा देखा तो उनके होश उड़ गए। मां ने ब्रह्मपुरी थाने पहुंच बेटे-बहू के खिलाफ तहरीर दी। पीड़िता सोमवार को एसएसपी आफिस पहुंची और कार्रवाई की मांग की। माधवपुरम सेक्टर तीन निवासी मीना वर्मा के पति की आठ वर्ष पूर्व मौत हो गई थी। तहरीर के अनुसार मीना के बेटे वाशु ने उनकी मर्जी के खिलाफ एक साल पहले डासना निवासी कोमल से शादी की। शादी के बाद दोनों मीना के साथ रहते थे। आरोप है कि वाशु और कोमल उसके साथ आए दिन मारपीट करते थे। इस पर मीना ने बेटे बहू को जमीन से बेदखल कर दिया। मीना ने पुलिस को बताया उसका कुछ दिन पहले ऑपरेशन हुआ था। वह कई दिन अस्पताल में भर्ती रही। इसी दौरान वाशु और...