महाराजगंज, जून 16 -- महराजगंज, वरिष्ठ संवाददाता। जिले के सभी थानों में रविवार को संवाद दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान पुलिस कर्मियों की समस्या सुनी गई। आगामी त्योहार मोहर्रम के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों की समीक्षा की गई। इस दौरान दस वर्षीय संपत्ति संबंधी अपराधियों व किराएदारों का भौतिक सत्यापन करने पर चर्चा हुई। भारत-नेपाल बार्डर पर सटे थानों को विशेष रूप से अलर्ट करते हुए रिक्शा चालकों व किराएदारों का सत्यापन कराने की रणनीति बनाई गई। संवाद दिवस-सैनिक सम्मेलन में थानों के सभी अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी की समस्याओं से अवगत होकर उनके निराकरण के संबंध में विस्तार से बातचीत की गई। आगामी त्योहार मोहर्रम के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी को आवश्यक दिशा-निर्देश से अवगत कराया गया। थाना क्षेत्र के दस वर्षीय संपत्ति संब...