अयोध्या, मई 28 -- अयोध्या संवाददाता। जनपद पुलिस ने तीन दिन पूर्व तारून थाना क्षेत्र में ट्यूबवेल पर सो रहे रिटायर अमीन की धारदार हथियार से वारकर हत्या के मामले का खुलासा किया है। पुलिस का कहना है कि वारदात संपत्ति विवाद में अंजाम दी गई थी। मृतक के भाई की बहु ने अपने बेटे और बेटे के दोस्तों से वारदात को अंजाम दिलाया था। पुलिस ने आलाकत्ल बांका (गड़ासा) बरामद किया है। पुलिस लाइन सभागार में बुधवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में एसपी देहात बलवंत चौधरी और सीओ बीकापुर पियूष की मौजूदगी में एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि 24 मई की रात थाना क्षेत्र के ग्राम बारा निवासी रिटायर अमीन कर्मराज यादव (65) पुत्र स्व.दूधनाथ यादव की ट्यूबवेल पर सोते समय हत्या कर दी गई थी। अगले दिन सुबह रक्तरंजित शव मिलने के बाद पुलिस व अधिकारियों और एफएसएल टीम से पड़ताल कराई ...