छपरा, नवम्बर 27 -- कोपा के रेवाड़ी मठिया में दहशत, नामजद पांच अभियुक्तों पर एफआईआर दर्ज कोपा। थाना क्षेत्र के रेवाड़ी मठिया गांव में बुधवार की देर रात सोयी अवस्था में 97 वर्षीय वृद्ध रामाशीष राय की गोली मारकर हत्या कर दी गई।सम्पत्ति विवाद में हत्या किए जाने की बात सामने आ रही है। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है। परिजन और ग्रामीणों के अनुसार अपराधी देर रात घर में घुस कर वृद्ध को बेहद करीब से गोली मारी। गोली लगते ही उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के समय मृतक के परिजन घर की ऊपरी मंजिल पर सो रहे थे। वारदात को इतने शांत तरीके से अंजाम दिया गया कि आसपास के लोगों को कोई आहट भी नहीं लगी। सुबह कमरे में खून से लथपथ शव के मिलने के बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही एकमा एसडीपीओ राजकुमार और कोपा थानाध्यक्ष अजित कु...