बदायूं, मई 3 -- कुंवरगांव क्षेत्र के गांव सिंगोई के रहने वाले एक व्यक्ति ने अपने सगे भाइयों पर मकान के बंटवारे के लिखित राजीनामे का उल्लंघन कर जबरन कब्जा करने, गेहूं निकालकर बेचने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़ित ने एसएसपी को शिकायती पत्र सौंपकर मामले में न्याय की गुहार लगाई थी। जिसके बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव सिंगोई रहने वाले डालचंद्र शर्मा ने बताया कि वह अपने भाई होतेराम के साथ संपत्ति का बंटवारा ग्राम प्रधान व ग्रामीणों की मौजूदगी में तीन दिसंबर 2023 को कर चुके है। राजीनामे के अनुसार दोनों के हिस्से तय हुए और एकमुश्त राशि भी दी गई। आरोप है कि डालचंद्र के बाहर होने पर होतेराम ने दीवार खड़ी कर मकान के सामने वाले हिस्से पर कब्जा कर लिया और नल-शौचालय बंद कर दिए। पीड़ित ...