लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 25 -- संपत्ति के बंटवारे को लेकर शुक्रवार की सुबह परिवार में विवाद इतना बढ़ गया कि बेटों ने अपने ही पिता की पिटाई कर दी। बीच-बचाव करने पहुंचे छोटे बेटे और बहू को भी आरोपियों ने लाठी-डंडों से पीटकर घायल कर दिया। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर जांच शुरू कर दी है। मझगईं थाना क्षेत्र के छेदुई पतिया के भानपुरवा मेड़ई लाल शुक्रवार सुबह करीब बजे घर पर धान डाल रहे थे। आरोप है कि तभी उनके बड़े बेटे कमलेश और संजय मौके पर पहुंचे और पिता से बक्शे में रखे समान की अपने हिस्से की मांग करने लगे। पिता के मना करने से नाराज कमलेश और संजय ने पिता से गाली-गलौज शुरू कर दी और उनकी लाठी-डंडों से पिटाई कर दी। चीख-पुकार सुनकर छोटी बहू शालिनी देवी मौके पर पहुंचीं और बीच-बचाव करने लगीं। इस पर आरोपियों ने उन्हें भी पीटने लगे। इस हमले में शालिनी के प...