जमुई, जुलाई 16 -- झाझा । निज संवाददाता सरकार द्वारा जमीन संबंधी विवाद के निपटारे को जनता दरबार के साप्ताहिक आयोजन जैसे विभिन्न कदम उठाए जाने के बावजूद जमीन,संपत्ति,हिस्सेदारी जैसे विवादों का तथा इन विवादों के क्रम में मारपीट आदि की घटनाओं का सिलसिला रुकता,थमता नहीं दिख पा रहा है। सोमवार को जमीन संबंधी एक विवाद में जहां दो गोतिया परिवारों के बीच मारपीट व उसके नतीजे में महिला समेत दर्जन भर ग्रामीणों के घायल होने की घटना सामने आई थी। तो,इसके अगले ही दिन मंगलवार को संपत्ति विवाद को ले दो गोतियों में हुई मारपीट में दो महिलाओं समेत आधा दर्जन के घायल होने की घटना सामने आई है। मामला झाझा थाना से चंद गज की दूरी पर ही स्थित सोना,किराना पट्टी का है। सभी घायल झाझा के रेफरल अस्पताल में इलाजरत थे। घटना में एक ओर के अनूप अग्रहरि व उनकी पत्नी प्रतिमा देव...