छपरा, जून 23 -- छपरा, हमारे संवाददाता। नगर थाना क्षेत्र के मौना चौक पुरानी गुरहट्टी मोहल्ले में रविवार की सुबह पूर्व से भाइयों के बीच चल रहे संपत्ति विवाद में पेट्रोल छिड़कने व विस्फोटक का इस्तेमाल किये जाने से कपड़ा व्यवसायी दिवाकर गुप्ता झुलस गये जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। चेहरा, हाथ व पांव जल जाने से स्थिति गंभीर बनी हुई है। मालूम हो कि मौना चौक पुरानी गुड़हट्टी के पास दिवाकर गुप्ता के आवास पर अहले सुबह तीन अज्ञात अपराधकर्मियों ने पेट्रोल छिड़कर इनके आवास के दरवाजे के गेट पर व आवास के पीछे आग लगा दी गयी । पुलिस के मुताबिक पटाखों का भी इस्तेमाल किया गया है। इस दौरान घर से बाहर निकलने के क्रम में दिवाकर का हाथ पैर और मुंह झुलस गया गया । पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि बाहर से लोग चिल्ला रहे थे कि घर के अंदर आग लगी हुई है। उन्होंने जैसे ...