लखीमपुरखीरी, अप्रैल 27 -- परिवारिक संपत्ति के विवाद में दो युवकों ने पुलिस पर बांधकर पीटने का आरोप लगाया है। सीओ ने इसकी जांच करने की बात कही है। तिकुनियां कोतवाली के सुथना बरसोला गांव के मो. जुनैद अंसारी ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए बताया कि तिकुनियां कस्बे में उनके बाबा की खरीदी एक दुकान है। बाबा और पिता की मौत के बाद दुकान के बंटवारे को लेकर दीवानी कोर्ट में केस चल रहा है। बकौल जुनैद उनके चाचा जलीस ने पुलिस की मिलीभगत से दुकान पर ताला लगा दिया। उसके विरोध करने पर चाचा की सूचना पर पहुंचे पुलिसवाले जुनैद व उसके भाई को कोतवाली पकड़ ले गए। आरोप है कि वहां उनको कमरे में बंद करके व रस्सी से बांधकर पीटा गया। इसके बाद दोनों का शांतिभंग की आशंका में चालान कर दिया गया। जुनैद ने बताया कि मारपीट में उसको काफी चोटें आईं। वह निघासन सीएचसी में इलाज करा ...