औरंगाबाद, जुलाई 10 -- । मदनपुर थाना क्षेत्र के ओरडीहा गांव में संपत्ति बंटवारे को लेकर पिता-पुत्र के बीच हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। लाठी-डंडों से हुई मारपीट में एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गए। घायलों में राजू यादव, राजेश यादव और उनकी पत्नी रूपा कुमारी शामिल हैं। घायलों का इलाज स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया। राजू यादव की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर किया गया। घायल राजेश यादव ने बताया कि उनके पिता रामवृक्ष यादव और बड़े भाई संजय यादव संपत्ति बंटवारे में अधिक हिस्सा लेने की कोशिश कर रहे थे। इस बात को लेकर विवाद बढ़ा, जिसके बाद संजय और रामवृक्ष ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस दौरान गुलशन यादव और विलीन यादव ने भी मारपीट की, जिससे राजेश का सिर फट गया। घटना की सूचना मदनपुर थाना प...