फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 6 -- कायमगंज, संवाददाता नगर के मोहल्ला सधवाड़ा में संपत्ति बंटवारे को लेकर बड़े भाई ने छोटे भाई पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में घायल युवक की हालत गंभीर है। पुष्पा देवी ने कोतवाली में दर्ज कराए गए मुकदमे में कहा कि उसके पति 1 नवम्बर की शाम करीब 7 बजे अपने घर मोहल्ला सधवाड़ा स्थित कमरे से सामान लेने गए थे। इसी दौरान पति के बड़े भाई अशोक से संपत्ति बंटवारे को लेकर कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ने पर अशोक ने धारदार हथियार से छोटे भाई के सिर पर हमला कर दिया। आरोप है कि अशोक ने पहले से ही प्रथम तल पर लगे लोहे के जाल को खोल रखा था। हमला करने के बाद उसने घायल भाई को धक्का दे दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। शोर सुनकर मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंचे और घायल को अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने स्थिति ग...