मुरादाबाद, जून 29 -- थाना कटघर के डबल फाटक भदौड़ा निवासी रोशनी सैनी पत्नी पवन सैनी ने तहरीर देकर बताया कि बीते बुधवार को रात करीब आठ बजे वह घर में खाना बना रही थी। उसी दौरान देवर विनोद सैनी आया और कहने लगा कि अपनी संपत्ति हमारे नाम कर दो। ऐसा न करने पर जान से मारने की धमकी देने लगा। उसने विरोध किया तो आरोपी देवर विनोद सैनी मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीड़िता ने दावा किया कि घटना की वीडियो रिकार्डिंग भी उसके पास मौजूद है। एसएचओ कटघर संजय कुमार ने बताया कि आरोपी देवर विनोद सैनी के खिलाफ मारपीट और धमकी देने का केस दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...