मुजफ्फरपुर, मई 12 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। पुरानी बाजार आभूषण मंडी में सोमवार को एक बड़े व्यावसायिक परिवार में संपत्ति विवाद को लेकर जमकर मारपीट हुई। आपस में हुई मारपीट की सूचना नगर थाने की पुलिस को मिली। पुलिस टीम मौके पर पहुंची। दारोगा प्रवीण कुमार ने दोनों पक्षों को शांत कराया और थाने में आवेदन देने को कहा। आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। बताया गया कि इस व्यावसायिक घराने की शहर में काफी संपत्ति है। आभूषण का बड़ा शो-रूम भी है। संपत्ति के विवाद में पुत्रों के बीच मारपीट हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...