लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 9 -- कस्बे में बीएसएनएल टावर के पास रहने वाले दुलीचंद महावर को सोमवार शाम उनके छोटे भाई ने अपने सहयोगियों के साथ घर में घुसकर पीट डाला। इसके बाद बेहोशी की हालत में उनको घर में बंद कर बाहर से ताला डालकर भाग गए। इसके पीछे संपत्ति विवाद को लेकर चल रहा मुकदमा बताया गया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस को दी गई तहरीर में दुलीचंद महावर ने लिखा है कि सोमवार शाम करीब छह बजे कस्बे का ही निवासी उनके छोटे भाई राज महावर ने एक महिला समेत दो नेपाली साथियों को लेकर उनका दरवाजा खटखटाया। दुलीचंद के बाहर आते ही राज महावर उन्हें उनके घर के अंदर खींच ले गया और मुंह में कपड़ा ठूंसकर लात-घूसों से पीटना शुरू कर दिया। उसने दो सादे स्टांप पेपरों तथा दो सादे कागजों पर दुलीचंद से हस्ताक्षर करवाने के साथ ही उसकी जेब में रखे रुपए तथा दो मोबा...