बदायूं, नवम्बर 8 -- बदायू। अपर सिविल जज जूनियर डिवीजन प्रथम न्यायालय के आदेश पर इस्लामनगर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति के खिलाफ संपत्ति विवाद को लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि संबंधित व्यक्ति ने साझे की दुकान पर अवैध कब्जा कर धमकी दी थी। वादी की तहरीर और साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कस्बा व थाना इस्लामनगर भटनागर मोहल्ले के रहने वाले पीड़ित प्रवीन कुमार पुत्र वासुदेव प्रसाद ने अपर सिविल जज जूनियर डिवीजन प्रथम के समक्ष प्रार्थना पत्र दायर किया। पीड़ित ने बताया कि उन्हें जिला पंचायत की नीलामी में भूखंड संख्या 13-14 आवंटित किया गया था। पीड़ित ने उक्त भूखंड पर दुकान का निर्माण कराया और साझेदारी में दुकान संख्या 14 में मेडीकल स्टोर खोला। प्रवीन कुमार नियमित रूप से किराया जिला पंचायत कार्यालय में जमा क...