मुजफ्फरपुर, जुलाई 1 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। संपत्ति विरूपण व आदर्श चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के मामले में राज्य सवर्ण आयोग के अध्यक्ष महाचंद्र प्रसाद सिंह को विशेष कोर्ट ने सोमवार को बरी कर दिया। विधानसभा चुनाव-2010 के दौरान साहेबगंज विस से कांग्रेस प्रत्याशी रहते उनपर आरोप लगा था। मामले की सुनवाई विशेष कोर्ट (एमपी/ एमएलए मामले) में चल रही थी। अभियोजन पक्ष द्वारा पर्याप्त साक्ष्य नहीं पेश कर पाने पर विशेष कोर्ट ने उन्हें बरी कर दिया। मामले में साहेबगंज के तत्कालीन बीडीओ मंडल मिश्र ने 13 अक्टूबर 2010 को एफआईआर दर्ज कराई थी। कहा था कि साहेबगंज विस क्षेत्र से महाचंद्र प्रसाद सिंह कांग्रेस उम्मीदवार थे। सीएन कॉलेज के निकट स्थित अपने आवास के सामने मुख्य सड़क किनारे तोरण द्वार बनाया गया था। इसपर बड़े-बड़े पोस्टर लगाए गए हैं। पुलिस...