नोएडा, फरवरी 21 -- नोएडा। संपत्ति में हिस्सा नहीं देने पर बेटी ने सेक्टर-39 थाने में पिता और भाई के खिलाफ केस दर्ज कराया। पुलिस पिता-पुत्र से पूछताछ करने के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है। शिकायत में सेक्टर-41 निवासी पूजा शर्मा ने बताया कि वह वर्तमान में जिस मकान में रह रही हैं, इसके मूल आवंटी उसके दादा थे। उन्होंने इसकी वसीयत पूजा के पिता जयप्रकाश शर्मा के नाम कर दी। आरोप है कि जयप्रकाश शर्मा ने अपनी बेटी को हक और अधिकार से वंचित करते हुए मकान की अवैध और फर्जी गिफ्ट डीड अपने बेटे अमित शर्मा के हक में कर दी। जबकि, इस मकान में पूजा 25 साल से रह रहीं हैं। इस मामले की जांच एसडीएम दादरी कर रहे हैं। इसी दौरान पूजा के पिता जयप्रकाश और भाई अमित शर्मा ने इस घर को सोरखा निवासी कपिल यादव का बेच दिया। सौदे में कूटरचित दस्तावेज का इस्तेमाल...