नोएडा, नवम्बर 8 -- नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-दो में रियल एस्टेट का कारोबार करने के लिए कार्यालय खोलने वाले पूर्व सैनिक भाइयों से 40 लाख 70 हजार रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीड़ित ने एक महिला समेत तीन लोगों पर निवेश के नाम पर रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। फेज-वन थाना पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गाजियाबाद के राहुल विहार में रहने वाले अजय कुमार पांडेय ने न्यायालय में दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह भारतीय वायुसेना से सेवानिवृत्त हैं। वर्तमान में वह रियल एस्टेट के काम में जुड़े हैं। इस उद्देश्य से उन्होंने सेक्टर-दो में जेवर लैंड इंफ्राकॉन प्राइवेट लिमिटेड नाम से कंपनी पंजीकृत कराई। बड़े भाई आशीष कुमार पांडेय भी नौसेना से सेवानिवृत्त होकर रियल एस्टेट कारोबार में शामिल हैं। पीड़ित का कहना है कि बड़...