गाज़ियाबाद, अक्टूबर 31 -- ट्रांस हिंडन। शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र में एक संयुक्त संपत्ति खरीदने के बाद दस्तावेज देने के नाम पर तीन करोड़ रुपये की मांग करने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने मामले में पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। नोएडा के रहने वाले विशाल चौधरी ने राजेंद्र नगर में एक संयुक्त मालिकाना हक वाला प्लाट खरीदा था। उन्होंने प्लॉट के तीन हिस्से पवन शर्मा से खरीदे थे। बाकी दो हिस्से पवन की दो बहनों शशी और मीरा के नाम थे, दोनों बहनों ने पवन को अपनी सहमती दी थी। इसके बात चौथा हिस्सा उन्होंने आदेश शर्मा और उनके परिवार से खरीदा था। चौथे पक्ष की रजिस्ट्री फरवरी 2025 में हुई थी, लेकिन अभी तक उन्हें संपत्ति के मूल दस्तावेज नहीं सौंपे गए हैं। जिसके चलते वह जीडीए में संपत्ति के नाम परिवर्तन की प्र...