काशीपुर, जुलाई 16 -- जसपुर। संपत्ति बंटवारे को लेकर झगड़ा कर रहे तीन लोगों को पुलिस ने दबोच लिया। नादेही चौकी इंचार्ज संतोष देवरानी को सूचना मिली कि संपत्ति बंटवारे के विवाद को लेकर करण सिंह पुत्र मुन्नू सिंह, शिवम कुमार, विशाल पुत्र धर्मवीर सिंह निवासी महुआडाबरा आपस में झगड़ा कर रहे हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उत्पात मचाने वाले तीनों लोगों को शांति भंग में गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है। चौकी इंचार्ज ने बताया कि पंचायत चुनाव को देखते हुए हुड़दंगियों पर नजर रखी जा रही है। कहीं भी झगड़ा या हुड़दंग होने की सूचना पर पुलिस तत्काल कार्रवाही कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...