बांदा, नवम्बर 27 -- बांदा। कार्यालय संवाददाता पिता की संपत्ति पर एक चौथाई हिस्सा न देने पर बेटी ने अपनी मां और दो भाइयों के खिलाफ सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। गाजियाबाद के गुलमोहर ग्रीन मोहन नगर निवासी तुषारिणी जैन ने पुलिस को बताया कि उसके पिता स्व. चंद्र प्रकाश गुप्ता की मृत्यु 26जनवरी 2024 को बिना वसीयत हो गई। उनके पीछे उत्तराधिकारी पत्नी विजयलक्ष्मी गुप्ता, पुत्री तुषारिणी जैन, बेटा नितिन गुप्ता,नितेश गुप्ता रह गए। पिता के निधन से पहले और उनके निधन के समय भी वह बांदा में थी। पिता ने अपनी इच्छा व्यक्त की थी अर्जित धन से उनके नाम पर या उनकी पत्नी के नाम पर खरीदी गई सभी संपत्तियों में एक-चौथाई हिस्सा बांटकर उसे सौंप दें। हालांकि के पिता के निधन के बाद मां और भाइयों के इरादे गलत हो गए। पिता की अंतिम इच्छा को मानने से इनकार कर दिय...