मैनपुरी, मई 9 -- बंटवारे की पंचायत में शामिल होने आए युवक पर जानलेवा हमला किया गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक को सैफई अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद थाने पहुंचे पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी का दावा किया जा रहा है। मध्य प्रदेश के भिंड जनपद के जोशीनगर निवासी नागेश पांडेय पुत्र रामशरन ने तहरीर देकर शिकायत की कि उसका पुत्र आशीष पांडेय अपने दोस्त साकेत पुत्र जनवेद सिंह निवासी मोतीपुरा भिंड के साथ ब्रजेश कुमार पांडेय पुत्र रामशरन पांडेय निवासी पुराना थाना रोड करहल से चल रहे विवाद के बारे में बातचीत करने आया था। ब्रजेश के घर ब्रजेश, अनंत, शिवम पांडेय पर एक अन्य ने मारपीट शुरू कर दी और हिस्सा देने से इनकार कर द...