अमरोहा, नवम्बर 5 -- हसनपुर (अमरोहा), संवाददाता। परिवारिक संपत्ति के बंटवारे को लेकर चल रहे विवाद ने मंगलवार दोपहर अमानवीय रूप ले लिया। गुस्से में आए युवक ने अपनी एक वर्षीया बेटी को उठाकर जमीन पर पटक दिया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई। परिजनों ने उसे तत्काल निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार जारी है। मासूम के दादा ने आरोपी बेटे के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है। मामला क्षेत्र के गांव अल्लीपुर खादर में मंगलवार दोपहर का है। जानकारी के मुताबिक परिवार के लोगों के बीच संपत्ति के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है। मंगलवार को भी परिवार के सदस्यों के बीच घर पर कहासुनी हो रही थी। इस दौरान युवक ने चारपाई पर बैठी अपनी एक वर्षीय बेटी को गुस्से में उठाकर जमीन पर दे मारा। बच्ची बुरी तरह चोटिल हो गई। मौके पर चीख पुकार मच गई। बच्ची को आनन-फानन में...