मैनपुरी, मई 6 -- पारिवारिक संपत्ति के बंटवारे की रंजिश में परिवार के ही लोगों ने दंपति पर जानलेवा हमला कर दिया। जिससे वे घायल हो गए। आरोपियों ने दंपति को जान से मारने की धमकी भी दी थी। घटना की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। घटना के बाद फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। थाना क्षेत्र के ग्राम साज हाजीपुर निवासी संतोष पुत्र चंद्रवीर ने मंगलवार को पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की कि पारिवारिक संपत्ति के बंटवारे के विवाद में परिवार के ही लोगों ने उसके ऊपर जानलेवा हमला कर दिया। गाली गलौज करके जमकर मारपीट की गई। बचाने आयी उसकी पत्नी पर भी हमला किया। जिससे वे दोनों घायल हो गए। आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी है। घटना की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों वेदप्रकाश पुत्र मोतीलाल, सतीश पुत्र वेदप्रकाश, वेटुआ सुनील कुमार, अनिल पुत्र विशुनदयाल ...