महाराजगंज, जून 30 -- निचलौल, महराजगंज हिन्दुस्तान संवाद। निचलौल थाना क्षेत्र के ग्राम बढ़या टोला गेठियहवा में रविवार को एक युवक ने संपत्ति बंटवारा की बात को लेकर अपनी मां और बहन को मारा पीटा। इस मामले में युवक की मां की तहरीर पर पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस को दी गई तहरीर में ग्राम बढ़या टोला गेठियहवा निवासिनी सोबरा खातून ने बताया है कि उसका बेटा अरमान उससे संपत्ति बंटवारा की बात को लेकर उसे गाली देने लगा और धमकी दी कि तुम बंटवारा नहीं करोगी तो तुम्हे और तुम्हारी बेटी (अपनी बहन) को जान से मार दूंगा। महिला ने इस पर कहा कि तुम तीनों भाई आपस ने बंटवारा कर लो अपनी बहन की शादी के लिए तीनों रकम मुझे दे दो। आरोप है कि इस पर अरमान ने अपनी मां और बहन को रॉड से मारा पीटा। इस दौरान उसकी मां का एक हाथ फ्रैक्चर हो गया और दोनों के चेह...