फरीदाबाद, जनवरी 28 -- फरीदाबाद। लालडोरे की संपत्ति में रहने वाले लोगों के सत्यापन कार्य में आ रहीं समस्याओं को दूर करने के लिए कमेटी बनाई जाएगी। नगर निगम आयुक्त ने मंगलवार को निगम मुख्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होंने अधिकारियों को कमेठी बनाने का आदेश दिया। उन्होंने इस कार्य को मार्च तक पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि 10 वर्ष से संपत्ति में रहने के प्रमाण पत्र को लेकर भी एक कमेटी बनाने का निर्देश दिया। संपत्ति मालिकों से शपथ पत्र लेने के बाद कमेटी के माध्यम से उनकी तस्दीक संबंधित तहसीलदार से करवाई जाए। ताकि शपथ पत्र के लिए लाभार्थियों को तहसील के चक्कर न लगाने पड़ें। शपथ पत्र के साथ संपत्ति का 10 वर्षों का बिजली या पानी का बिल दिया जा सकता है। वहीं राजस्व अधिकारी द्वारा सत्यापित लाल डोरा आबादी के स्वामित्व का भी उल्लेख ...