कुशीनगर, जनवरी 23 -- कुशीनगर। आगामी एक फरवरी से आधार प्रमाणीकरण व्यवस्था पूरी तरह से लागू होने जा रही है। इसका उद्देश्य छद्म व्यक्तियों की तरफ से जमीन की रजिस्ट्री रोकना है। यह जानकारी सहायक निरीक्षक निबंधन बीएस वर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के अनुमोदन के बाद स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग द्वारा विकसित सॉफ्टवेयर के माध्यम से दस्तावेजों के ऑनलाइन आवेदन व पंजीकरण के लिए उत्तर प्रदेश ऑनलाइन दस्तावेज पंजीकरण नियमावली लागू की गई है। इसके बाद ईकेवाईसी के माध्यम से आधार संख्या धारकों की इलेक्ट्रॉनिक पहचान करने में मदद मिलेगी। जमीन की रजिस्ट्री के समय क्रेता-विक्रेता व गवाहों का आधार भी लगाना अनिवार्य होगा। उन्होंने बताया कि उप-निबंधक कार्यालय पडरौना सदर, हाटा, कसया, तमकुहीराज, कप्तानगंज एवं खड्डा में पंजीकरण प्रक्रिया के अंतर्गत पक्...