बुलंदशहर, नवम्बर 5 -- चोला। थाने के गांव फिरोजपुर निवासी अमरपाल सिंह ने दर्ज कराए मुकदमे में बताया कि वह परिवार समेत एसडीएम कालोनी सिकंदराबाद में रहता है। गांव में जमीन जायदाद पड़ी हुई है। 21अक्टूबर को वह गांव गांव गया। भाई हरिओम से ट्यूबेल के बंटवारे के रूपए की मांग की। भाई ने पत्नी मंजू व पुत्र अनुज के साथ मिलकर लाठीडंडों से मारपीट की। व जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने घायल अवस्था में मेडिकल करवाया था।परंतु कोई कार्रवाई नहीं की। 29 अक्टूबर को वह फिर गांव गया। तीनों ने कमरे की दीवार तोड़ दी। जब कमरा तोड़ने के वारे में पूछताछ की तो आरोपी भड़क गए। आरोपियों ने गालीगलौज कर जान से मारने की धमकी दी। थाना प्रभारी बलराम सिंह सेंगर ने बताया कि मामला पारिवारिक बंटवारे को लेकर है। तहरीर के आधार पर हरिओम, मंजू व अनुज के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया ...