सहारनपुर, अक्टूबर 13 -- सहारनपुर। नगर कोतवाली क्षेत्र के लिंक रोड पर संपत्ति के विवाद में एक विवाहिता को ससुरालियों ने जला दिया, जिसका गंभीर हालत में दिल्ली में उपचार चल रहा है। पीड़िता के भतीजे ने विवाहिता के ससुराल पक्ष के पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। कोतवाली मंडी के शाहबहलौल के निवासी फरहान अंसारी के मुताबिक उसकी बुआ हीना अंसारी की शादी लिंक रोड निवासी मेहताब के साथ हुई है। उसके फूफा मेहताब अपने भाई और पिता से अलग रहना चाहते थे और इसलिए बुआ व फूफा संपत्ति में अपना हिस्सा मांग रहे थे। फरहान अंसारी का आरोप है कि इसे लेकर कहासुनी हुई और बुआ की जेठानी फरहीन अंसारी, जेठ शादाब आलम, ननद जेबा परवीन, रिहाना परवीन व ससुर आफताब आलम ने मिलकर उसकी बुआ हीना को जला डाला, जिसे परिजन पहले जिला अस्पताल ले गए, जहां से हालत गंभीर देखते हुए हा...