बुलंदशहर, अगस्त 30 -- जहांगीराबाद में संपत्ति विवाद में बेटों द्वारा पिता के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। पुलिस ने बेटों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। शनिवार को जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के गांव किशनपुर ठकुरान का वीडियो वायरल हुआ। वीडियो में युवक अपने पिता के साथ मारपीट करता हुआ दिखाई दे रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ लिया। पीड़ित के बेटे ने अपने दो भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। थाना प्रभारी निरीक्षक रामफल सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर अमित पुत्र मुकेश और रिंकू पुत्र मुकेश निवासी किशनपुर ठकुरान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। संपत्ति के विवाद में मारपीट हुई है...