गाजीपुर, नवम्बर 29 -- जमानियां। कोतवाली क्षेत्र के फहीपुर गांव में शुक्रवार की दोपहर संपत्ति विवाद को लेकर दो भाइयों ने अपने ही बड़े भाई पर लाठी-डंडे से हमला कर घायल कर दिया। मारपीट में पीड़ित के हाथ व गर्दन में गंभीर चोटें आई हैं। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। तहरीर के अनुसार फहीपुर ग्राम निवासी अनिल कुमार राय का पिछले एक वर्ष से अपने दोनों छोटे भाइयों से संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा है। अनिल के अनुसार शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे वह घर के बाहर खड़ा था, तभी छोटे भाई बृजेश राय ने पहुंचकर पहले लात-घूंसों से हमला किया और फिर लाठी से प्रहार कर दिया। इससे अनिल के हाथ और गर्दन में गंभीर चोटें आईं। अनिल का आरोप है कि हमले के दौरान दूसरे भाई व्रजराज राय भी मौजूद था। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर दोनों भाइयों के खि...