बरेली, सितम्बर 8 -- मीरगंज/फतेहगंज पश्चिमी। संपत्ति नाम न करने पर दो बेटों ने पत्नियों के साथ मिलकर बूढ़े माता-पिता को बेरहमी से पीटा। शिकायत पर पुलिस ने दोनों बेटों और उनकी पत्नियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। फतेहगंज पश्चिमी के गांव अगरास में रहने वाले आशिक हुसैन अपनी पत्नी इस्लामन के साथ 30 अगस्त की दोपहर कमरे में बैठे थे। तभी उनके दो बेटे पत्नियों के साथ आए और संपत्ति उनके नाम कराने को दवाब बनाने लगे। पिता ने कहा कि जब तक वह जीवित हैं, संपत्ति किसी के नाम नहीं करेंगे। इससे आक्रोशित दोनों बेटों ने पत्नियों के साथ मिलकर आशिक हुसैन और इस्लामन को जमकर पीटा। उन्हें जान से मारने की धमकी दी। बाहर रहकर काम करने वाले उनके पुत्र राशिद को झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी। ग्रामीणों ने उनको बचाया। पुलिस ने पिता की तहरीर पर आरोपी सज्जाद हुसैन, सा...