कार्यालय संवाददाता, नवम्बर 19 -- यूपी के आगरा में थाना हरीपर्वत क्षेत्र में रिश्तों को कलंकित करने का मामला प्रकाश में आया है। मकान पर कब्जा करने की नीयत से मामा-मामी ने अधिवक्ता भांजे को खाने में जहर देकर उसकी जान लेने का दुस्साहस कर डाला। अधिवक्ता अस्पताल के आईसीयू में जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहा है। जनमानस को झकझोर देने वाला ये मामला हरीपर्वत थाना क्षेत्र के नगला बिहारी रतनपुरा का है। करीब 32 वर्षीय शुभम गुप्ता मां के देहांत के बाद जन्म से यहां अपने नाना-नानी के मकान में रह रहा है। शुभम पेशे से अधिवक्ता है। बचपन में मां का निधन होने के बाद नाना-नानी ने ही उसकी परवरिश की। पढ़ाया-लिखाया। अपने साथ घर में रखा। अधिवक्ता शुभम गुप्ता के वकील दोस्त बसीमउद्दीन पुत्र अमीनुद्दीन ने थाना हरीपर्वत में जानलेवा साजिश की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कराया...