कुशीनगर, नवम्बर 2 -- विशुनपुरा, हिन्दुस्तान संवाद। जटहां बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम मठिया प्रसिद्ध तिवारी के टोला हसना में हुई बुजुर्ग महिला की हत्या का पुलिस ने शनिवार को खुलासा किया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चेहरे व सिर में चोट लगने मौत की पुष्टि होने के बाद 24 घंटा के अंदर हत्या का खुलासा कर दिया है। पुलिस के खुलासे में महिला के छोटे बेटे ने संपत्ति के लालच में खेत के तरफ गई मां को मुक्के से मार कर मौत के घाट उतार दिया था l पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सीओ सदर डॉ. अजय कुमार सिंह ने प्रेसवार्ता में बताया कि हसना निवासी सुगिया की शादी नेबुआ नौरंगिया के सरपतही निवासी सरवन यादव से हुई थी l सुगिया व सरवन से दो पुत्र बिकाऊ व योगेंद्र हैं l 20 वर्ष पूर्व दोनों भाई अपना बंटवारा कर अलग रहने लगे थे l सरवन व पत्नी सुगिया बड़े ...