बागपत, जून 1 -- कस्बे में संपत्ति के बंटवारे को लेकर एक पुत्र ने अपने वृद्ध माता-पिता पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। घायल दंपति ने कोतवाली पहुंचकर आरोपी पुत्र के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित दंपति का आरोप है कि उनका पुत्र लंबे समय से संपत्ति में अपना हिस्सा मांग रहा था। शनिवार को विवाद बढ़ने पर उसने गुस्से में आकर माता-पिता पर हमला कर दिया, जिससे वे घायल हो गए। परिजनों की मदद से दोनों को प्राथमिक उपचार दिलवाया गया। घायल वृद्ध दंपति ने कोतवाली में तहरीर देकर बेटे के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...