अमरोहा, अक्टूबर 3 -- गजरौला। संपत्ति के बंटवारे को लेकर दो भाइयों के बीच मारपीट हो गई। पुलिस ने दोनों भाइयों को किसी तरह शांत कराया। मारपीट में दोनों भाई घायल हो गए। शहर के जवाहर नगर मोहल्ला निवासी अभिषेक व उसके भाई अमित के बीच काफी समय से संपत्ति के बंटवारे को लेकर विवाद है। गुरुवार देर शाम भी दोनों में विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर मारपीट हो गई। दोनों भाई सड़क पर आकर झगड़ा करने लगे, भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने दोनों भाइयों के बीच हो रहे विवाद को शांत कराया। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने मामले में जांच कर आगे कार्रवाई की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...