गाज़ियाबाद, अक्टूबर 4 -- ट्रांस हिंडन, वरिष्ठ संवाददाता। नगर निगम के संपत्ति कर को बढ़ाने के विरोध में शनिवार को लोगों ने वसुंधरा जोनल कार्यालय में उपवास रखकर सत्याग्रह किया। सुबह 10 बजे से शाम छह बजे तक चले विरोध के बाद जोनल प्रभारी को ज्ञापन दिया। चेतावनी दी कि बढ़ोतरी वापस नहीं ली गई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। नगर निगम ने इस वित्तीय वर्ष में डीएम सर्किल रेट से संपत्ति कर में बढ़ोतरी कर नए बिल जारी किए थे। बाद में बोर्ड बैठक में बढ़ोतरी को रद्द करने का प्रस्ताव पारित हुआ, लेकिन बढ़ोतरी वापस नहीं ली गई। अधिकारी हवाला दे रहे हैं कि मामला पहले से ही हाईकोर्ट में था। इसी कारण अधिकारी और जनप्रतिनिधियों ने चुप्पी साध रखी है। सत्याग्रह में बैठे अमित किशोर ने कहा कि बोर्ड बैठक में बढ़ोतरी वापस लेने का फैसला होने के बाद भी लोगों को 300 फीसदी तक ...