गाज़ियाबाद, जून 3 -- गाजियाबाद। नगर निगम की ओर से संपत्ति कर बढ़ाए जाने का व्यापारी लगातार विरोध कर रहे हैं। इसी कड़ी में महानगर उद्योग व्यापार मंडल के गोपीचंद प्रधान व महामंत्री अशेाक चावला के नेतृत्व में व्यापारियों ने एमएलसी दिनेश गोयल को ज्ञापन सौंपा। व्यापारियों ने अपने ज्ञापन में कहा कि निगम द्वारा आवासीय एवं व्यावसायिक कर टैक्स तीन से पांच गुना तक वृद्धि करते हुए बल एवं नोटिस दिया जा रहा है। किसी-किसी क्षेत्र में व्यावसायिक कर 10 गुना तक भी बढ़ा दिया गया है। व्यापारियों ने अपने ज्ञापन में मांग की है कि डीएम सर्किल रेट के आधार पर टैक्स नहीं बढ़ाया जाए। इस दौरान व्यापारियों ने कई सुझाव भी दिए। व्यापारियों ने मांग की है कि बढ़े हुए संपत्ति कर को वापस लिया जाए व पूर्व संपत्ति कर को ही बरकरार रखा जाए। ज्ञापन देने वालों में बृजमोहन सिंघल...