हाजीपुर, अक्टूबर 5 -- हाजीपुर। निज संवाददाता नगर परिषद क्षेत्र के लोगों के लिए एक बड़ी राहत भरी खबर है। बिहार नगर पालिका अधिनियम 2007 एवं संपत्ति कर नियमावली 2013 के तहत नगर परिषद ने संपत्ति कर प्रोत्साहन योजना वन टाइम सेंटलमेंट योजना लागू कर दी है। इस योजना के अंतर्गत नगर परिषद हाजीपुर क्षेत्र के लोगो को लंबित संपत्ति करों का भुगतान करने पर नागरिकों को भारी राहत मिलेगी। यह जानकारी शनिवार को नगर परिषद की सभापति डॉ.संगीता कुमारी और कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार ने संयुक्त रूप से दी है। बताया कि इस योजना के अनुसार यदि कोई करदाता 31 मार्च 2026 तक अपने लंबित संपत्ति कर का एकमुश्त भुगतान करता है, तो उसे ब्याज और पेनाल्टी से पूर्ण छूट मिल जाएगी। यानी करदाता को केवल मूल कर राशि का ही भुगतान करना होगा। इस प्रकार जो लोग वर्षों से संपत्ति कर का भ...