सहारनपुर, नवम्बर 25 -- सहारनपुर। कोतवाली मंडी क्षेत्र के मोहल्ला शाहबहलोल खजूरतला में संपत्ति और लेनदेन के विवाद में हमलावरों ने घर में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की और पथराव कर दिया जिसमें, परिवार की कई महिलाओं घायल हो गई। इसके साथ ही घर में मवेशियों के लिए बनाए गए प्लॉट की दीवार भी तोड़ दी। पीडि़त पक्ष का कहना है कि संपत्ति को लेकर कोर्ट से स्टे भी है। पीडि़त पक्ष ने कई नामजद सहित 12 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मोहल्ला शाहबहलोल खजूरतला निवासी अहमद पुत्र मशहूर अहमद के मुताबिक‌‌‌, उसके घर के सामने स्थित भूमि पर उसका कब्जा चला आ रहा है और कोर्ट से भी स्टे मिला हुआ है। आरोप है कि 23 नवंबर को जब वह कुछ मजदूरों से प्लाट की सफाई करवा रहा था तो एक दर्जन से अधिक हमलारोपी उनके घर में घुस आए और लाठी डंडों व पत्थरों से हमला कर तोड़फोड़ शुरू कर द...