बस्ती, अप्रैल 27 -- बस्ती, निज संवाददाता। भाजपा कार्यालय पर वक्फ सुधार जनजागरण अभियान के तहत जिला स्तरीय कार्यशाला हुई। मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश महामंत्री और गोरखपुर क्षेत्र के प्रभारी एमएलसी गोविन्द नारायण शुक्ल रहे। प्रदेश महामंत्री ने वक्फ अधिनियम (संशोधन) 2025 के तहत किए गए प्रमुख सुधारों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि नए कानून में धारा 40 जैसे कठोर प्रावधानों को हटाकर पारदर्शिता और संपत्ति अधिकारों की रक्षा सुनिश्चित की गई है। उन्होंने महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए वक्फ संपत्तियों से प्राप्त आय को विधवाओं, तलाकशुदा महिलाओं और अनाथों के भरण-पोषण में उपयोग करने के प्रावधान की सराहना की। भाजपा जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र ने वक्फ अधिनियम 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'सबका साथ, सबका विकास दृष्टिकोण के अनुरूप है। संचालन अनूप खरे व...