गुड़गांव, अक्टूबर 9 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। संपत्तिकर न चुकाने वालों पर गुरुग्राम नगर निगम की कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में निगम ने गुरुवार को जोन-4 क्षेत्र के कादरपुर में 'लाइट ऑफ ड्रीम पार्क को सील कर दिया। नगर निगम अधिकारी के अनुसार, 'लाइट ऑफ ड्रीम पार्क पर कुल 44 लाख 96 हज़ार 606 रुपये का संपत्तिकर बकाया है। निगम द्वारा बार-बार नोटिस और चेतावनी दिए जाने के बावजूद संपत्ति मालिक ने राशि जमा नहीं कराई। संयुक्त आयुक्त रविन्द्र मलिक के निर्देश पर जेडटीओ (जोनल टैक्सेशन ऑफिसर) बीएस छोक्कर की टीम ने मौके पर पहुंचकर संपत्ति को सील कर दिया। संपत्ति मालिक को बकाया संपत्तिकर तुरंत भुगतान करने के निर्देश दिए। निगम की कड़ी चेतावनी: नगर निगम गुरुग्राम ने एक बार फिर स्पष्ट किया कि जिन संपत्ति मालिकों ने अब तक अपना कर जमा नहीं कराया है, उनके ...