गुड़गांव, जून 2 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। नगर निगम गुरुग्राम आयुक्त प्रदीप दहिया ने सोमवार को संपत्तिकर कार्यों की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई है। उन्होंने कहा कि आवेदनों के निपटारे में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को कहा कि बिना किसी वैध कारण के किसी भी आवेदन को रिवर्ट, रिजेक्ट या लंबित नहीं रखा जाए। निगमायुक्त ने निर्देश दिए कि अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि किसी भी आवेदन को तय समय सीमा से अधिक लंबित न रखा जाए। उन्होंने यह भी कहा कि निगम की छवि को नुकसान पहुंचाने वाली किसी भी कोताही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कोताही बरतने वाले संभल जाएं निगम आयुक्त ने कहा कि जो कर्मचारी काम में कोताही बरतते हैं, वह संभल जाएं और समय पर का...