सिद्धार्थ, सितम्बर 24 -- पुलिस पूछताछ में कविता व मनोज ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है। पूछताछ में कविता ने बताया कि उसके पिता शिवपूजन ने जब उसकी मां सुराती देवी से शादी की थी तो उसे अपनी गोद में लेकर आई थी। मृतक को पुत्री कविता के अलावा दुसरी पुत्री 11 साल की सरिता अर्धविक्षिप्त है। सुराती देवी की मृत्यु करीब एक वर्ष पहले हो चुकी है। आरोपियों ने बताया कि मृतक शिवपूजन अपनी संपति पुत्री कविता व दामाद मनोज को नहीं देना चाहता था। वह दूसरी महिला लाने की फिराक में था। कोटिया पाण्डेय में स्थित मकान व जमीन बेचना चाहते थे। 19 सितंबर की रात वह खेत पर मचान पर सोया था। कविता ने बताया कि रात करीब नौ बजे मचान पर पहुंच कर जमीन न बेचने व दूसरी महिला न लाने के संबंध में बातचीत की तो पिता ने डांट कर उसे व उसके पति मनोज को भगा दिया। इस बात से नाराज होकर कवि...