नई दिल्ली, मई 13 -- एक दिन पहले टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करने वाले विराट कोहली मंगलवार को पत्नी अनुष्का के साथ प्रेमानंद महाराज के शरण में पहुंचे। दोनों सुबह सफेद रंग की कार से वृंदावन में श्री राधाकेलुकंज आश्रम पहुंचे। इस दौरान दोनों महाराज का न सिर्फ दर्शन किया बल्कि उनसे धर्म और अध्यात्म का रास्ता सुना और जाना। प्रेमानंद महाराज ने बताया कि भगवान की कृपा कब और कैसे होती है। भजन मार्ग ने सोशल मीडिया पर विराट-अनुष्का की प्रेमानंद महाराज के साथ मुलाकात और ज्ञान प्राप्ति का एक वीडियो जारी किया है। विराट कोहली और अनुष्का अर्धदंडवत होकर प्रेमानंद महाराज का आशीर्वाद लेते हैं। फिर दोनों अपने हाथ जोड़कर घुटनों के बल बैठ जाते हैं। महाराज जी उनसे पूछते हैं कि प्रसन्न हो। सकारात्मक जवाब सुनकर वह कहते हैं ऐसा ही होना चाहिए। इसके बाद प्रेमानं...