सिमडेगा, मई 8 -- कुरडेग, प्रतिनिधि। प्रखंड के गडियाजोर गांव में गुरुवार की शाम संध्या स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ सीएस डॉ रामदेव पासवान, जिप उपाध्यक्ष सोनी पैंकरा, बीडीओ नैमन कुजूर, थाना प्रभारी संजीत कुमार, एमओवाईसी डॉ दिलीप कुमार बेहरा, मुखिया प्रतिमा कुजूर ने दीप जलाकर किया। शिविर में ग्रामीणों का स्वास्थ्य जांच करते हुए उनके बीच दवा का वितरण किया गया। मौके पर ग्रामीणों का आयुष्मान कार्ड और आभा कार्ड भी बनाया गया। सीएस ने विभाग द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं की जानकारी देते हुए सभी लोगों को स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की बात कही। मौके पर डॉ अभिनव, डॉ सुरभि, डॉ शालिनी, डॉ प्रशांत बारिक सहित कई स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...