नई दिल्ली, अप्रैल 27 -- नई दिल्ली। नई दिल्ली स्थित साहित्य अकादमी सभागार में चर्चित कवि संध्या नवोदिता को 18वें शीला सिद्धान्तकर स्मृति कविता सम्मान से नवाजा गया। संध्या को प्रतीक चिह्न और इक्कीस हजार रुपये का चेक देकर सम्मानित किया गया। प्रो.नित्यानंद तिवारी की अध्यक्षता में शिवमंगल सिद्धान्तकर, ज्योतिष जोशी और ज्ञानचंद बागड़ी ने इस सम्मान का निर्णय लिया था। समकालीन हिंदी कविता को विस्तार देती हैं संध्या की कविताएं समिति के सचिव ज्योतिष जोशी ने अनुशंसा पढ़ते हुए कहा कि कवि संध्या नवोदिता की कविताएं समकालीन हिंदी कविता को विस्तार देती हैं। उनकी कविताओं में मानवीय चिंताएं, अकारथ होते जा रहे संबंध और मानवीय संघर्ष तथा स्वप्न को जिस तरह विन्यस्त किया गया है उससे हम सहज ही कविता के आयतन के विस्तार को देख सकते हैं उनका पहला कविता संग्रह 'सुनो जो...